बारां। राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वीरान पड़े मकान में कस्बे की एक आभूषणों की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने सोमवार को बताया कि आरोपी लक्ष्मण मीणा, (22) सूरजमल उर्फ सुरज्या मीणा (39), बलवीर उर्फ बल्लु सांसी (50), भगवान सिंह उर्फ दीपक प्रजापत (20), रोहित सांसी (20) और कुलदीप मीणा (22) को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि लक्ष्मण मीणा से रिवाल्वर एवं दो जिंदा कारतूस, बलवीर से लोहे की गुप्ति, भगवान सिंह से 200 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, सूरज मल से नकाब के लिए काले रंग के कपड़े, कुलदीप मीणा से एक लोहे का कट्टर और रोहित सांसी रामपुरी चाकू सहित चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
चौधरी ने बताया कि रविवार को छबड़ा के थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना को मुखबिर से सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रीछड़ा के एक सुनसान पड़े मकान में कुछ बदमाश हथियार लेकर छिपे हैं। इस पर वह पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए मकान के पास पहुंचे और मकान को चारों ओर से घेरकर अंदर बैठे सभी छह बदमाशों को दबोच लिया।