नई दिल्ली/नोएडा। यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपने वाहनों की विशेष कीमतों की घोषणा के साथ ही नई खूबियाें के साथ वाहन लॉन्च किया है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि त्योहारों के दौरान कंपनी कई सौगात लेकर आ रही है। कंपनी व्यापक पोर्टफोलियो के साथ ही, त्यौहारों की अवधि में आकर्षक कीमतों, कारों में कई नई खूबियों की पेशकश करेगी। इतना ही नही, स्कोडा ऑल-न्यू स्लाविया मैट एडिशन भी लॉन्च की गई है।
त्योहारी सीजन के मद्देनजर कंपनी ने कुशाक और स्लाविया के लिए 10.89 लाख रूपए की शुरूआती कीमत की घोषणा की है। कुशाक और स्लाविया के उच्च-श्रेणी वाले स्टाइल वैरियेंट्स में नये फीचर हैं। नए स्लाविया मैट एडिशन में भी नई खूबियां दी गई है। स्लाविया मैट एडिशन के ग्राहक 1.0 और 1.5 टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजनों में से चुनाव कर सकते हैं। यह कारें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी में आती है।