जोधपुर में एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर में एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मिनाक्षी के एक मामले में पन्द्रह हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।

ब्यूरों के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर शहर द्वारा कार्यवाही करते हुए गुरुवार को आरोपी मीनाक्षी को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

डा मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर ईकाई को शिकायत मिली थी कि एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी द्वारा प्रथम वर्ष बीएड कॉलेज की परिवादिया छात्रा से उपस्थिति पूरी करने एवं इन्टर्नशीप के लिए रिलीविंग लेटर देने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी मीनाक्षी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा तथा अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।