अजमेर जिला प्रशासन को सदबुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ


अजमेर।
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के दौरान बारिश से जलमग्न हुई निचली ​बस्तियां, अतिक्रमण के चलते बेकाबू हुआ आनासागर, खतरे का कारण बना स्केप चैनल से ओवरफ्लो होकर बहता पानी, शहर के बीचों बीच घरों में अब भी भरे बरसाती पानी ने स्मार्ट सिटी के नाम पर अजमेर के साथ हुए धोखे का सच सामने ला दिया है।

इस बीच मानसूनी बारिश ने कोढ में खाज का काम किया और आम जन के सब्र का बांध टूटने लगा। इसी की बानगी गुरुवार को देखने में आई। कमला नेहरू टीबी अस्पताल परिसर में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ और हवन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर गहलोत सरकार, अजमेर प्रशासन और स्मार्ट सिटी के अफसरों को सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई। इस आयोजन में भीड जुटाने में भाजपा ने भी पूरा जोर लगा दिया। विश्व हिन्दू परिषद, बार ऐसोशिएसन अजमेर के पदाधिकारी मौजूद रहे।