स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने लांच किया नार्ज़ो 80प्रो और 80एक्स

लखनऊ। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी को लॉन्च किया।

रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी में आईपी69 वॉटरप्रूफिंग, मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और एडवांस कूलिंग सिस्टम जैसे कई इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं।

रियलमी के प्रवक्ता ने कहा कि नार्ज़ो 80 सीरीज़ हमारा अब तक का सबसे पावरफुल ऑफर है। 80 प्रो की गेमिंग ताकत और 80एक्स की बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के साथ, हम मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स लाए हैं। 80 प्रो में 4500निट्स की डिस्प्ले है और 6000एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही 80एक्स में सेगमेंट का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट है।