पाली। सांप के नाम से ही डरकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग लाठियां और अस्त्र-शस्त्र लेकर उसे मारने का प्रयास करते हैं। जबकि सांप निर्दोष होता है। वह अकारण किसी पर हमला नहीं करता। पाली की दिव्या जैन बिना किसी डर सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़कर जीवदया का आदर्श प्रस्तुत कर रही है।
सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन ने बताया कि पिछले दिनों बालाजी होटल में 6 फीट लंबा सांप दिखाई देने से अफरा-तफ़री मच गई। जिसकी सूचना स्नेक कैचर दिव्या जैन को दी गई। दिव्या तुंरत मौके मौके पर पहुंची। पकड़ने के दौरान नागिन ने डर एवं आत्मरक्षा के अपने स्वभाव अनुसार दिव्या को कई बार काटने के प्रयास किया।
आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा नागिन को काबू में कर पकड़कर सुरक्षित दूर जंगल में छोड़ा गया तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली। दिव्या जैन पाली संभाग की एकमात्र पहली महिला है जो सांपों को पकड़ कर सुरक्षित दूर जंगल में छोड़ कर सांपों की जान बचाने का साहसिक कार्य रह रही हैं। बताया जाता है कि दिव्या ने 2020 से अब तक 1105 सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा है।