भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बयाना में गढ़ीबाजना थाना क्षेत्र में पिछले माह एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने परिवार के चाचा-ताऊ से पुश्तैनी जमीन के हिस्से की रजिस्ट्री नहीं कराने से नाराज मृतक के पुत्र 23 वर्षीय अनूप सिंह ने गत सात सितंबर की रात पूर्व प्लानिंग के तहत अपने चाचा उदय भान के लड़के बृज मोहन से जानबूझकर झगड़ा किया।
इसके बाद अनूप सिंह ने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे अपने बीमार पिता श्रीभान के सीने में गोली मार दी। घायल श्रीभान की 9 सितंबर की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे अनूप सिंह ने हत्या का आरोप अपने चाचा-ताऊ और उनके लड़कों पर लगाते पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
एसएचओ मुकेश गुर्जर के अनुसार अनुसंधान में आरोपी बेटे के खिलाफ सबूत मिलने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अनूप सिंह टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।