कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को वीडियो कॉल कर मां के सामने उसका बेटा फांसी के फंदे पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद के कारण युवक ने यह कदम उठाया है।
यह घटना बांकी मोंगरा क्षेत्र की है जहां हंस राज कोसले (28) ने बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के गजरा डबल स्टोरी कॉलोनी स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
मृतक की मां ने अपनी बहू और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ही अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।