दमिश्क। सीरियाई वायु रक्षा बलों ने शत्रुतापूर्ण लक्ष्यों पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें दमिश्म में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। यह जानकारी देश के सरकारी मीडिया ने दी।
राजधानी में, विशेषकर शहर के पश्चिम में, शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई और लोग विस्फोटों के कारण जाग गए। सरकारी मीडिया ने कहा कि हवाई सुरक्षा बल राजधानी के आसपास एक हमले को रोक रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय मीडिया के अनुसार मंगलवार को दिन निकलने से पहले राजधानी में विस्फोट हुए, जो इजराइली हवाई हमले जैसा प्रतीत हुआ।
विस्फोटों की आवाज़ राजधानी में उसी समय सुनाई दी जब इज़राइली बलों द्वारा दक्षिणी लेबनान में ज़मीनी घुसपैठ शुरू होने की ख़बरें आ रही थीं। आवाज़ें पड़ोस के पश्चिमी माज़ेह में सुनी गईं, लेकिन सटीक लक्ष्य अभी भी अज्ञात है।
लोगों ने पश्चिमी माज़ेह विला में आग लगने की फुटेज पोस्ट की। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार इजराइली हमले में हताहतों और संपत्ति के नुकसान का संकेत मिल रहा है।
लेबनान पर इजराइली हवाई हमलों में 95 की मौत, 172 घायल
बेरूत। लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान इजराइली हवाई हमलों में कुल 95 लोगों की मौत हो गई और 172 अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि बालबेक-हर्मेल जिले में इजराइली हमले में 16 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हुए, जबकि नबातिह प्रांत में 16 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हुए हैं।
इसके अलावा, बेरूत में भी चार लोगों की मौत और इतने ही लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जबकि दक्षिणी प्रांत में 52 लोगों की मौत और 43 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट सामने आयी है। बेका क्षेत्र में हमलों में सात लोग मारे गए और 22 लोग घायल हुए। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से इजराइली सेना लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रही है।