सोल। दक्षिण कोरिया की मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली जे-म्युंग पर मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति से चाकू से हमला किया। इस घटना के समय जे-म्युंग देश के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान के दौरे पर थे। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय समयानुसार आज तड़के करीब 1:27 बजे बुसान में पत्रकारों से बात करने के दौरान एक अज्ञात व्यकित् ने जे-म्युंग की गर्दन के बाईं ओर चाकू मारा और वह खून से लथपथ होकर फर्श पर गिर पड़े। वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि हमलावर ऑटोग्राफ मांगने के लिए जे-म्युंग के पास आया और उसकी बायीं गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक पुलिस द्वारा हमलावर को गिरफ्तार करने से पहले लोगों ने हमलावर को जमीन पर गिरा दिया। हमलावर के पास से करीब 20 सेंटीमीटर लंबा चाकू बरामद हुआ है। हमले के करीब 20 मिनट बाद जे-म्युंग को अस्पताल में भर्ती कराया गया।