दो रूसी और एक अमरीकी यात्री के साथ सोयूज एमएस-26 अंतरिक्ष यान कजाकिस्तान में उतरा

मास्को। अंतरिक्ष यान सोयूज एमएस-26 का अवतरण मॉड्यूल कजाकिस्तान में उतरा, जिसमें दो रूसी अंतरिक्षयात्री एलेक्सी ओविचिन और इवान वैगनर और एक नासा के अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट वापस लौटे।

लैंडिंग के बारे में रोस्कोस्मोस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि ओवचिनिन, वाग्नर और पेटिट सोयूज शनिवार देर शाम अंतरिक्ष यान में सवार हुए और अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद रूसी, अमेरिकी और जापानी अंतरिक्ष यात्रियों से विदाई लेकर सोयूज और इसके बाद आईएसएस के बीच के हैच बंद कर दिए।

अंतरिक्ष यान 19 अप्रैल को सोयूज एमएस-26 स्टेशन से अलग होकर कज़ाख स्टेपी में पैराशूट से सुरक्षित उतरा। उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर 2024 से, आईएसएस पर रहे ओवचिनिन, वाग्नर और पेटिट ने 40 से अधिक प्रयोग किए और एक स्पेसवॉक में ऑल स्काई मॉनिटर स्पेक्ट्रोमीटर स्थापित किया।