सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में साहित्यिक मंच के बैनर तले हुई प्रतियोगिताएं

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में साहित्यिक मंच के तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में शनिवार को काव्य पाठ, आशु भाषण एवं पीपीटी प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

साहित्यिक मंच की प्रभारी डॉ अर्चना भार्गव ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे गतिविधियों के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर मनोज बहरवाल ने ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाएं तथा भूतकाल से अनुभव लेकर के वर्तमान में सुधार से भविष्य को संवारने का का मार्गदर्शन दिया। साहित्यिक मंच के संरक्षक प्रोफेसर अनिल दाधीच भी विचार व्यक्त किए।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में 31 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रो. भारती प्रकाश, डॉ.मोहिता प्रसाद, डॉ सुचेता वर्मा प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। प्रतियोगिता में अनुभव जैन बीए भाग तृतीय वर्ष, अंशिका जैन बीए भाग तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, रूप्रीत कौर बीए भाग तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं कविता जांगिड़ एमएससी पूर्वार्द्ध तथा शिवानी जेठानी एमएससी सेमेस्टर चतुर्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आशु भाषण प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ निधि यादव, डॉ कृष्णा मिश्रा, डॉ भींवाराम प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। प्रतियोगिता में अपर्णा चतुर्वेदी एमए पूर्वार्द्ध ने प्रथम स्थान शिवानी जेठानी एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं अनुराधा भारद्वाज बीए सेमेस्टर थर्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पीपीटी प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका डॉ कीर्ति चौधरी, डॉ विकास सक्सेना एवं डॉ आशुतोष पारीक ने निभाई। प्रथम स्थान पर ऋतंभरा गुप्ता एवं हर्ष मिश्रा द्वितीय स्थान पर प्रियंका भट्ट तृतीय स्थान पर मोहम्मद परवेज और महिमा रहे तथा प्रोत्साहन पुरस्कार दीपांशी वर्मा और वीर प्रताप को दिया गया। साहित्यिक मंच की सह प्रभारी डॉक्टर संजना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र थदानी ने किया। डॉ मोनिका मिश्रा, डॉ सीमा वर्मा एवं डॉ ललिता शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन किया।