अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्र और 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी अजमेर के अंडर ऑफिसर लक्ष्य राठौड़ का चयन भारतीय मिलिट्री अकादमी अटैचमेंट कैम्प के लिए हुआ है। कैम्प देहरादून उत्तराखंड में 23 दिसम्बर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा।
11 राज एनसीसी की एएनओलै. डॉ. मीनाक्षी गहलोत ने बताया कि इस प्रतिष्ठित कैम्प में देशभर से 250 कैडेट्स भाग लेंगे, जिनमें राजस्थान के केवल 10 कैडेट्स का चयन हुआ है। लक्ष्य राठौड़ जो एक समर्पित और अनुभवी एनसीसी कैडेट हैं, अब तक अपनी एनसीसी यात्रा में सात कैम्प्स में भाग ले चुके हैं और इनमें से 02 गोल्ड मेंडल भी प्राप्त कर चुके हैं।
इसके अतिरिक्त राठौड़ ने अलवर में आयोजित एडवांस लीडरशिप कैम्प में भी भाग लिया है, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता और समर्पण को और भी मजबूती मिली है। यह आगामी अटैचमेंट कैम्प उनके करियर का आठवां कैम्प होगा, जो उनके एनसीसी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल ने कहा कि लक्ष्य राठौड़ का इस प्रतिष्ठित कैम्प के लिए चयन उनके अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है, जो न केवल उनके महाविद्यालय और बटालियन, बल्कि पूरे अजमेर के लिए गर्व की बात है।