टीकाराम जूली को और पूरक प्रश्न पूछने की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस सदस्यों का सदन से बहिर्गमन

जयपुर। राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के तृतीय एवं बजट सत्र में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को और पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं मिलने पर विपक्ष कांग्रेस के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन किया।

प्रश्नकाल में बिजली से संबंधित एक प्रश्न पर जूली ने एक और पूरक प्रश्न पूछना चाहा लेकिन अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर जूली ने विपक्ष का अधिकार बताते हुए इस पर आपत्ति जताई। इस पर देवनानी ने कहा कि जूली को पहले ही दो पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति दी जा चुकी और अब नियमों के अनुसार इससे अधिक की इजाजत नहीं दी जा सकती।

इसके बाद कांग्रेस विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपनी जगहों पर जाने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। देवनानी ने कांग्रेस सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आज सत्र का अंतिम दिन है, इसे शांतिपूर्वक चलने दें, यह अच्छी परंपरा नहीं है लेकिन हंगामा जारी रहा।

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेवजह सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष तीन बार अनुरोध कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस केवल हंगामे की राजनीति कर रही है। बाद में कांग्रेस सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।