जयपुर। युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को रा.उ.मा. विद्यालय मोरधा कोटपूतली में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। राठौड़ ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि आप सभी एक साथ मिलकर, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना प्रदर्शन करते हैं। सभी के मन में हार-जीत एक सामान्य स्वभाव बनना चाहिए और न तो जीत का अभिमान होना चाहिए और न हार से निराशा। हमारा लक्ष्य एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो आजादी की शताब्दी के समय ओलम्पिक की पदक तालिका में स्वर्ण पदकों के मामले में शीर्ष पर हो।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलों के क्षेत्र में डाली गई मज़बूत नींव पर अगले 25 वर्षों में एक भव्य इमारत खड़ी करने का काम देश के युवाओं का है। खेल जगत में भारत के बढ़ते कदमों को हमारे युवा आने वाले कल में और ऊंचाई प्रदान करेंगे। इन युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए मोदी सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है।