खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने यूथ आइकॉन अवार्ड पर की विस्तार से चर्चा

जयपुर। युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने देर रात विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव और यूथ आइकॉन अवार्ड के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री ने संभाग स्तर पर युवा साथी केंद्रों की स्थापना और राज्य युवा नीति एवं राज्य खेल नीति के निर्माण के लिए विभाग में PMU (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) गठन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। PMU गठन के लिए आवश्यक पत्रावली वित्त विभाग को अनुमोदन के लिए भेज दी गई है।

बैठक में खेल मंत्री ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में 140 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यताओं के मापदंड निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, राज्य के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के रोजगार के लिए आउट ऑफ टर्न नियुक्ति संबंधी पत्रावली पर भी चर्चा की गई। सभी प्राप्त आवेदनों की पुनरावृत्ति और स्पष्ट अनुशंसा के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अधिकारियों को खेलो राजस्थान कार्यक्रम को शीघ्र तैयार करने और राज्य की खेल अकादमियों को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर संचालित करने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए।