अजमेर। स्पोर्टी बाइट संस्था व अजमेर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय FSE बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन पटेल मैदान इंडोर स्टेडियम में किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपमाला परमार नेशनल बॉक्सिंग रैफरी, नेहा सहगल समाज सेविका, दीपक उपाध्याय सचिव यूपीआरएमएस कैरीज अजमेर व मुकेश यादव अध्यक्ष यूपीआरएमएस कैरीज अजमेर रहे।
टूर्नामेंट में पांच कैटेगरी अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 को शामिल किया गया, दोनों कैटेगरी में बॉयज एंड गर्ल्स खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्पोर्टी बाइट संस्था का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देने रहा है, संस्था द्वारा क्रिकेट व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में सफलता पूर्वक किया गया था। इस बार संस्था ने बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें लगभग 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के विजेता अंडर 11 बॉयज प्रथम खुश अग्रवाल, द्वितीय केशव मित्तल, गर्ल्स प्रथम प्रांजल चौधरी, द्वितीय अपेक्षा जैन, अंडर 13 बॉयज प्रथम हार्दिक तोरानी, द्वितीय खुश अग्रवाल, गर्ल्स प्रथम भाविका भगासरा, द्वितीय अश्विनी सिंह, अंडर 15 बॉयज प्रथम खुश अग्रवाल, द्वितीय हार्दिक तोरानी, गर्ल्स प्रथम कृतिका सिंह, द्वितीय अनुषा चौधरी अंडर 17 बॉयज प्रथम माधव खण्डेलवाल, द्वितीय युवराज सिंह गर्ल्स प्रथम आध्या नाहर, द्वितीय विधि शर्मा अंडर 19 बॉयज प्रथम सोम चावला, द्वितीय अभिषेक चौधरी गर्ल्स प्रथम प्रज्ञा सिंह, द्वितीय आध्या नाहर रहे।
सभी विजेताओं को नगद राशि व मैडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में संस्था के फाउंडर बेबी शर्मा, पूनम राजावत, अलका एवं गायत्री चौहान न सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।