राज्य सरकार सभी वर्गो के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : सुरेश सिंह रावत

सारण में सिद्ध श्री निर्मलापीरजी महाराज के मठ पर विशाल धर्मसभा
पाली। संतों के आशीर्वाद से समाज आगे बढता है। इनके कर्म और वचन हमारे लिए अमूल्य धरोहर है। जिन पर हम चलकर आगे बढ सकते है।

ये बात जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत आज रावत राजपूत महासभा की ओर से पाली के सारण में सिद्ध श्री निर्मलापीरजी महाराज के मठ पर आयोजित महंत श्रीश्री 1008 आयसपीर वख्तावर वनजी महाराज की 15 मास की कठोर तपस्या समारोह की विशाल धर्मसभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।

रावत ने पीठ निर्मला पीर महाराज के स्थान को नमन करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास व आमजन से सभी कोई भी काम हो उनको करने के लिए हमारी सरकार तत्पर है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर प्रदेश का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमजन के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। आप संतों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

धर्म सभा को पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, पोकरण विधायक प्रताप पुरी ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने वहां सबसे पहले निर्मला पीर महाराज मंदिर पहुंच दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

इससे पहले पाली पहुंचने पर कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनाराम जाट, मारवाड़ एसडीएम महावीर सिंह ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद और जल संसाधन मंत्री की अगवानी की।

इस अवसर पर प्रधान मंगला राम, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह, जीवन सिंह रावत सहित आगन्तुकों का स्वागत सरपंच गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत फुलाद, हरि सिंह सिरियारी, सचिव तिलोक सिंह, सहित अनेक सतंजन, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन रावत राजपूत महासभा के पदाधिकारी व हजारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।