SDM थप्पड़ कांड के बाद आगजनी, उपद्रव, फायरिंग, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा फरार

टोंक/जयपुर। राजस्थान में बुधवार को टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा उपखंड अधिकारी के थप्पड़ मारने के मामले के बाद देर रात आगजनी कर जमकर उपद्रव किया गया वहीं नरेश मीणा फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के बाद नरेश मीणा के समर्थक एकत्रित हो गए और पुलिस से सामना कर लिया और इस दौरान पुलिस एवं अन्य वाहनों को आग लगा दी गई और उपद्रव किया। जब पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी तो उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। उसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैंस के गोले छोड़े। इस दौरान उपद्रव कर रहे लोगों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान नरेश मीणा मौके से फरार हो गए।

इस उपद्रव के बाद देर रात देवली-उनियारा और आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी। मौके पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है और पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस एसडीएम के साथ मारपीट के मामले में नरेश मीणा की तलाश कर रही है। स्थिति एवं मामले के मद्देनजर एसटीएफ ने आज सुबह प्रभावित कस्बों और गावों में गश्त भी की है।

उधर, आरएएस एसोसिएशन ने इस मामले में नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज से पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी दी है वहीं देर रात नरेश मीणा ने ट्वीट कर कहा है कि वह ठीक है। ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मतदान के दौरान समरावता गांव में मतदान केंद्र के बाहर नरेश मीणा ने मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी के साथ मारपीट की।

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम के साथ की मारपीट