जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रदेश में नियमों की पालना के प्रति सख्त नजर आए और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने एवं सड़क सुरक्षा के लिए विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं।
शर्मा शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर्स के साथ आयोजित एक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। शुक्रवार को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए बड़े सड़क हादसे के बाद इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और मुख्यमंत्री ने इसमें यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति कोई कोताही नहीं बरतने तथा नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहन दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सड़कों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिह्नित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाना आवश्यक है। सभी जिलों में ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन किया जाए। साथ ही सभी जिलों में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते अनफिट एवं बिना परमिट के वाहनों, ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सघन कार्रवाई करें। इसके अलावा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के लिए विशेष रूप से जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।
बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण अर्पणा अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कुलदीप रांका, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) आलोक गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव मौजूद थे जबकि इस दौरान समस्त जिला कलक्टर्स वीसी के माध्यम से जुड़े।