भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रोडवेज के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर रुपए ठगने के एक आरोपी बीए सेकंड ईयर के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्र पर सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो शेयर करने की धमकी देकर बुजुर्ग व्यक्ति से 64 हजार रुपए की ठगी का आरोप है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर 14 जून को भरतपुर निवासी राजस्थान रोडवेज के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे बताया गया कि 13 जून को कुछ लोगों ने वीडियो कॉल किया।
इसके बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उसे यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देने लगे और ऐसा नहीं करने की एवज में पैसे की मांग की। तीन बार में अधिकारी ने आरोपियों को 64 हजार 987 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद एक जुलाई को अधिकारी ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद मामले में 21 वर्षीय अरुण कुम्हार निवासी रायबका जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सभी आरोपी रायबका के रहने वाले हैं जिन्होंने ठगी करने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बैंक खातों का उपयोग किया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुछ युवकों को ऑनलाइन जॉब के नाम पर खाते भी खुलवाए थे जिन्हें बे साइबर ठगी के काम ले रहे थे। अरुण को पिछले साल भी साइबर ठगी के मामले में बहरोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करके दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया है।