अजमेर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, मुख्य जिला शिक्षाअधिकारी जग नारायण व्यास, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अनिल जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में अजमेर जिले की 200 से अधिक प्रतिभावान छात्राओं, मीना राजूमंच सुगमकर्ता, अध्यापिका मंच की सदस्यो ने भाग लिया।प्रतिभागी छात्राओ को रजिस्ट्रेशन के समय समग्र शिक्षा की ओर से टी शर्ट उपलब्ध करवाई गई तथा बाहर से आए सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों के लिए अल्पाहार व मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था भी की गई।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, आत्मरक्षा प्रशिक्षण का डेमो दिया।अतिथियों ने बोर्ड सभागार के बाहर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम रही प्रतिभावान छात्राओं को लेमीनेटेड प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बालिकाओं से पढ़ने के अधिकार का उपभोग स्वयं एवं आने वाली पीढियो को अच्छा बनाने में किए जाने के लिए करने का आहवान किया। मुख्य जिलाशिक्षा अधिकारी व्यास ने केंद्र व राज्य स्तर पर बालिकाओं के लिए संचालित योजना की जानकारी दी। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अनिल कुमार जोशी ने बालिका शिक्षा के विस्तार हेतु शिक्षा विभाग के कार्मिकों को तत्पर रहने के लिए निर्देशित किया।
दीपक सांवरिया सहायक परियोजना समन्वयक ने प्रतिवेदन पेश करते हुए विविध गतिविधियों की जानकारी दी। नवीन सागर सोनी ने आभार प्रकट किया। मंच संचालन भूमिजा कविया ने किया। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के जिला, ब्लॉक प्रभारी अधिकारी, कार्मिक मौजूद रहे।