अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ उपखंड स्थित बांदरसिंदरी के राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में बीती रात पानी की समस्या पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया।
पानी की समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं ने कुलपति आवास का रात में ही घेराव किया और नारेबाजी की। देर रात तक छात्रावास में रहने वाले वी वांट वाटर के नारे लगाते रहे, जिससे कुलपति आवास गुंजायमान रहा। विश्वविद्यालय छात्रावास में रहने वालों ने बताया कि पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के पास विश्वविद्यालय और छात्रावास संचालन के लिए करोड़ों रुपए का बजट है। लेकिन कुलपति प्रो. आनन्द भालेराव की उदासीनता के चलते विद्यार्थियों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी अच्छे से नसीब नहीं हो रही।
इससे पहले विश्वविद्यालय में राजस्थान दिवस आयोजन को लेकर भी कुलपति की किरकिरी हो चुकी है। जब भारी विरोध के बाद कुलपति को राजस्थान दिवस मनाने पर मजबूर होना पड़ा था।