जयपुर। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आज हनुमानगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
इससे पहले बड़ी संख्या में आए लोगों ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की जिनमें विधायक मनोज न्यांगली एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सहित कई नेता शामिल थे। इससे पूर्व गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर सुबह जयपुर में राजपूत सभा भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए गोगामेड़ी गांव ले जाया गया जहां सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
उल्लेखनीय है कि बदमाशों ने जयपुर में मंगलवार को गोगामेड़ी की उनके घर में दाखिल होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद करणी सेना एवं सर्वसमाज ने जयपुर में धरना शुरु कर दिया और बुधवार को राजस्थान बंद भी रखा गया।
बाद में पुलिस प्रशासन और समाज के लोगों के बीच मांगों पर सहमति बन जाने के बाद बुधवार देर रात धरना समाप्त कर दिया गया और गोगामेड़ी के शव का रात में ही पोस्टमार्टम किया गया। गोगामेड़ी हत्याकांड में गंभीर रुप से घायल तीन लोगों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है और अब उनके हालत में सुधार बताया जा रहा है।
दो आरोपियों पर सर्वाधिक पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों पर सर्वाधिक पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को आदेश जारी किए गए।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध)दिनेश एमएन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अभियुक्त रोहित सिंह राठौड़ गांव जूसरिया थाना मकराना, नागौर हाल चांद बिहारी जसवन्त नगर, जयपुर एवं नितिन फौजी निवासी गांव डूंगराजाट, पुलिस थाना सदर जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा के विरूद्ध बहुचर्चित गोगामेड़ी हत्याकाण्ड अभियोग संख्या 567/2023 धारा 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120बी, 427 भादस, 16, 18, 20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 व 3/25(1-एए), 27 आयुध अधिनियम 1959 पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर दक्षिण में दर्ज है।
इस मामले के दोनों आरोपी फरार चल रहे है। इनकी गिरफ्तारी के लिये आस पास के जिलों एवं राज्यों में सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन फरार आरोपियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। अतः जो कोई भी इन दोनों अभियुक्तों के बारे में सही सूचना देगा, उसे प्रत्येक के लिए नगद पांच लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इन आरोपियों ने गोगामेड़ी की उनके घर में दाखिल होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।