जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि रंधावा को भारत रत्न का इतिहास देखना चाहिए।
जोशी ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि देश के दो प्रधानमंत्री ने तो स्वयं को यह पुरस्कार जीते जी दिया था। किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति पर अनर्गल टिप्पणी करने से पहले उन्हें अपना घर संभालना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि रंधावा ने रविवार को एक कार्यक्रम में आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर इनको इतना ही राम मंदिर का था तो लालकृष्ण आडवाणी को साथ लेकर जाते, जिन्होंने रथ यात्रा शुरू की थी। इन्होंने उनको तो सिर्फ भारत रत्न दे दिया। भारत रत्न तो मरे हुए को दिया जाता है।