अजमेर/पुष्कर/रूपनगढ। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग का दिन करीब आने के साथ ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक और नेता भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पूरा जोर लगा रहे है।।
शुक्रवार को अजमेर जिले के रूपनगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पुष्कर से कांग्रेस की प्रत्याशी नसीम अख्तर इंसाफ के समर्थन में आम सभा को सम्बोधित कर मतदाताओं से उन्हें जिताने की अपील की।
डोटासरा ने भाषण के दौरान कहा कि आपका वोट कीमती है। वोट का दान मतलब विचार का दान। दान लेने और देने वाला पात्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार वैश्विक महामारी कोरोना आई, देश और विदेश में इलाज की कोई दवाई नहीं। ऐसे हालात में सरकार ने बेहतर कार्य किया और भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में चर्चा हुई।
सरकार ने हाल ही में महंगाई राहत कैंप लगाए, गारंटी दी, इलाज फ्री। फ्री बिजली, पेंशन दी, गरीब के बच्चो के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले ताकि वे भी अंग्रेजी पढ सकें। सरकार ने 7 गारंटी दी।
उन्होंने कहा कि मोदी ने 500, 1000 के नोट बंद कर दिए। उसके बाद 2000 के नोट भी बंद कर दिए। डोटासरा ने कहा कि नसीम मेरी छोटी बहन है। बहन ने ईमानदारी से कार्य किया। एक महिला होकर हर काम अच्छे से किया। दिन रात एक करके काम किया। पहले नसीम अख्तर शिक्षा मंत्री थी, मेरे हाथ में तो यह पद बाद में आया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से नसीम अख्तर को जिताने की अपील की।
डोटासरा ने पुष्कर विधायक सुरेश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि एक बार विधानसभा के बाहर गाय लेकर आ गए, जो उन्हें छुड़ा कर भाग गई। गाय भी जान गई थी कि ये नकली है, यह राम लीला के नकली राम है। राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान खोली।
वहीं मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने गहलोत सरकार की गारंटी को सराहा है। प्रदेश में लगातार कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 सालों में कोई काम नहीं किया है। वहीं राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा न कहा कि मेरी बहन नसीम अख्तर ने आपकी सेवा की है आप इनको जिता कर भेजिए।