तखतगढ़(पाली)। कस्बे सहित सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ताओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन सभा में भाग लेने में काफी उत्साह दिखा। दरअसल, राजस्थान के एक दिवसीय प्रवास को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी आबुरोड के मानपुर हवाई पट्टी पर जनसभा को संबोधित करने, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करने और ब्रह्माकुमारी शांति वन में कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे।
जन सभा में सम्मिलित होने हेतु सुमेरपुर विधानसभा से विधायक जोराराम कुमावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों और आमजनों में काफी उत्साह दिखा। सुमेरपुर विधानसभा से 40 बसे और 135 से अधिक निजी वाहनों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
इस दौरे में विधायक जोराराम कुमावत सहित सुमेरपुर नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर अनोपसिंह राठौड़, तखतगढ नगर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कँवर गजेन्द्रसिंह देवडा, पाली प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, उपप्रधान पाली जोगाराम कुमावत, बांकली मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह राठौड़, सांडेराव मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह जोधा, सुमेरपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, तखतगढ़ मंडल अध्यक्ष मनोज नामा, गुन्दोज मंडल अध्यक्ष मंगलाराम प्रजापत, जिला पदाधिकारीयो में जिला मंत्री एवं विधानसभा संयोजक पूनम सिंह परमार, महावीर सिंह टेवाली, रविकांत रावल, दिनेश सिंह राजपुरोहित, श्रवण बंजारा, सरपंच संघ अध्यक्ष मेघाराम परमार और दिलीप सिंह डेन्डा, मोहनलाल हेमावास और सुमेरपुर विधानसभा विस्तारक मदन सिंह राजपुरोहित सहित विधानसभा के विभिन्न मोर्चा के जिला और मंडल पदाधिकारीए भाजपा कार्यकर्त्ता और आमजन मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी करीब 8 महीने पहले आबू रोड आए थे। लेकिन रात 10 बजे के बाद माइक पर बोलने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने भाषण नहीं दिया था। तब उन्होंने वादा किया था कि वे यहां फिर जरूर आएंगे।
मोदी ने कहा कि आपसे किए हुए वादे को भला मैं कैसे भूल सकता था। जब मैं नवरात्र के दौरान आया था तो आपसे कोई बातचीत नहीं कर पाया था। कानून की मर्यादाएं थीं और अनुशासन में रहना मेरा स्वभाव और संस्कार है। उस दिन आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला था। बहुत रात होने के बावजूद आप मुझे आशीर्वाद देने आए थे। मुझे लग रहा था कि आपको नाराज करके जा रहा हूंए पता नहीं कितना गुस्सा निकलेगा।
श्रीनाथ जी के दर्शन किए
इससे पहले सुबह पीएम नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथ जी के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने 5 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया और जनसभा को भी संबोधित किया।