डूंगरपुर में अधीक्षण अभियंता दो लाख रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर में मंगलवार को जलदाय विभाग के अधीक्षक अभियंता को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की डूंगरपुर इकाई को शिकायत की कि जल-जीवन मिशन योजना के तहत करवाए गए कार्याें के करीब दो करोड़ 50 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करने की एवज में जलदाय विभाग में अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा उससे पांच लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की डूंगरपुर इकाई में पुलिस उपाधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद जाल बिछाकर अनिल कछवाहा को परिवादी से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। अनिल कछवाहा परिवादी से सत्यापन के दौरान एक लाख रुपए ले चुका था। उससे पूछताछ की जा रही है।