अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र में हाल ही में हुई अतिवृष्टि ने किसानों की फसलों को गंभीर क्षति पहुंचाई है। इस आपदा ने न केवल किसानों की मेहनत को व्यर्थ कर दिया, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। संकट की इस घड़ी में उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, तहसीलदार महेश शेषमा से देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने क्षेत्र में तत्काल सर्वे कर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
भडाना ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण न केवल फसलें बर्बाद हुईं, बल्कि किसानों को जो आर्थिक संकट झेलना पड़ा है, वह अत्यंत चिंतनीय है। अधिकांश किसान उधार के खाद और बीज से अपनी फसलें बोते हैं और जब प्राकृतिक आपदा से फसलें बर्बाद हो जाती हैं तो उनकी आर्थिक स्थिति की कमर टूट जाती है। यह स्थिति किसानों के लिए अत्यंत कठिन और दुखदाई है, क्योंकि वे पहले से ही कृषि कार्य की चुनौतियों और वित्तीय दबावों से जूझ रहे हैं।
किसानों की इस विकट स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि तत्काल एक सर्वेक्षण किया जाए ताकि प्रभावित फसलों का उचित मूल्यांकन किया जा सके। इस सर्वेक्षण के आधार पर किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। भडाना का कहना है कि कृषि कार्यो से विमुक्त हो रहे किसानों के लिए यह कदम न केवल किसानों की आर्थिक मदद करेगा बल्कि उन्हें भविष्य के लिए भी आश्वस्त करेगा कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए प्रधानमंत्री ने हमेशा राष्ट्रीय पर्वों पर लाल किले से किसानों की समृद्धि की चिंता की है। उनका यह निरंतर समर्थन किसानों को उनके कठिन समय में राहत प्रदान करने में सहायक होता है। प्रदेश कि भजन लाल सरकार सभी प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और किसानों की सहायता को प्राथमिकता देगी।
भडाना ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस समय किसान भाइयों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और समर्थन दिखाएं। सरकार ने इस आपदा की क्षति को समझते हुए प्रभावित किसानों की सहायता के लिए सभी संभव उपाय किए हैं। अब हमें इस प्रक्रिया में सहयोग करके सुनिश्चित करना है कि राहत कार्य तेजी से और प्रभावी ढंग से सम्पन्न हो सके।
नसीराबाद में कन्या छात्रावास का शीघ्र निर्माण हो
बजट सत्र 2024 के दौरान नसीराबाद में स्वीकृत देवनारायण बालिका छात्रावास के लिए आवंटित भूमि का देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने नासीराबाद उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, तहसीलदार महेश शेषमा एवं सहायक निदेशक, समाज कल्याण विभाग अनिल व्यास के साथ मौका मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रावास निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए ताकि बालिकाओं को आवास की सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जा सके।
भडाना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रावास का निर्माण पर्यावरणीय मापदंडों के अनुसार किया जाए साथ ही इस छात्रावास में बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें लाइब्रेरी, खेल मैदान, स्वास्थ्य केंद्र, और जिम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस छात्रावास का उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षित और सुविधायुक्त वातावरण प्रदान करना है, प्रदेश सरकार के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढाओ केवल स्लोगन मात्र नहीं है, सरकार इसे धरातल पर फलीभूत करने को ले कर प्रतिबद्ध है। इससे छात्राओं के शैक्षणिक और शारीरिक विकास में उन्नयन होगा। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर जोर दिया और अधिकारियों से हर संभव सहयोग का आग्रह किया।