अजमेर। केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत आज अजमेर कलक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
अजमेर कलक्टर लोकबंधु तथा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने हाथों में झाड़ू थाम कर कलक्ट्रेट परिसर में झाड़ू निकाल कर सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। दोनों अधिकारियों के साथ सफाई की इस मुहिम में अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
अजमेर जिला रसद अधिकारी हेमंत आर्य ने भी रसद विभाग कार्यालय में सफाई अभियान चलाकर अपनी सहभागिता निभाई। इसके अलावा कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित अन्य सरकारी कार्यालय में सफाई अभियान चलाया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। सभी का एक उद्देश्य कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाना। उल्लेखनीय है कि देश-प्रदेश में स्वच्छता अभियान पखवाड़ा दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।