स्वदेशी जागरण मंच अजयमेरु के तत्वावधान में स्वावलंबी भारत अभियान का आगाज
अजमेर। स्वदेशी जगारण मंच के कार्यकर्ता स्कूल व कॉलेज में पहुंचकर युवाओं को उद्यमिता का संदेश दे रहे हैं। मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माखुपुरा में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वालंबी भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए आह्वान किया गया।
चित्तौड़ प्रांत सहसंयोजक डॉ संत कुमार ने कहा कि देश का 37 करोड़ युवा आपदा न होकर अवसर है। यही युवा भारत की असली शक्ति है। यही युवा देश को विश्व की प्रमुख आर्थिक शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जरूरत इस युवा को प्रोत्साहित करने की है।
आज युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार है। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत युवा जॉब सीख कर जॉब प्रोवाइडर बनें। विद्यार्थी लर्न के साथ अर्न करना सीखें। शिक्षा के साथ-साथ कौशल सीख कर स्वावलंबी बनेंगे। उद्यमिता के दम पर युवा रोजगार प्रदाता होगा ना कि रोजगार के पीछे दौड़ने वाला बनेगा।
उन्होंने बताया कि स्वदेशी को अपनाने से देश में रोजगार का सृजन होगा। स्वदेशी जागरण मंच संपूर्ण भारत में स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत युवाओं को उद्यमिता का गुण सीख रहा है। उद्यमिता प्राप्त करने के पश्चात युवा बेरोजगारी के महाचक्र से बचेगा और आर्थिक रूप से स्वालंबी बनकर देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य पुष्पा मिश्रा ने विद्यार्थियों से देश में बनी हुई वस्तुओं को खरीदने का आह्वान किया।
इसी तरह स्वदेशी जागरण मंच की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवंता में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक दिलीप कुमार चौहान ने कहा कि किसी भी देश की सरकार अपनी जनसंख्या के 8 प्रतिशत हिस्से को ही सरकारी नौकरियां प्रदान कर सकती है। इसमें निजी क्षेत्र भी शामिल हैं। ऐसे में देश के प्रत्येक युवा को नौकरी मिलना असंभव है।
स्वावलंबी भारत अभियान युवाओं को उद्यमिता का पाठ पढ़कर आत्मनिर्भर और स्वालंबी बनाने में मदद करेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपनी शिक्षा के साथ-साथ किसी भी प्रकार का कौशल सीख कर आत्मनिर्भर और स्वालंबी बन सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि स्वदेशी का मार्ग अपनाकर हम अपने देश के उद्योगों को मजबूती प्रदान करेंगे जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर विभाग सहसंयोजक डॉक्टर कुलदीप सिंह शेखावत, महानगर संयोजक योगेंद्र सिंह राठौड़, सहसंयोजक राहुल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
37 करोड़ स्टार्टअप का देश पुस्तक का विमोचन
प्रांत सहसंयोजक डॉ संत कुमार ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्तर पर देश में स्टार्टअप का उपयोग कर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने वाले युवा युवा उद्यमियों की प्रेरणादायक कहानियों का संकलन कर पुस्तक का प्रकाशन किया है जिसे पढ़कर युवा स्टार्टअप एंटरप्रेन्योरशिप उद्यमिता स्वालंबन के लिए प्रोत्साहित होंगे और कौशल सीख कर स्वालंबी बनेंगे। 37 करोड़ स्टार्टअप का देश नामक पुस्तक का विमोचन सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर सुशील कुमार बिस्सु, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार बेहरवाल, माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक साहिब सिंह ने किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक दिलीप कुमार चौहान, विभाग सहसंयोजक डॉक्टर कुलदीप सिंह शेखावत, दीपक कमेडिया, रवि फोगाट, दीपेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे।
SPCGCA की NSS इकाई ने स्वच्छ भारत के संकल्प के साथ जागरूकता का सन्देश फैलाया