भागवत कथा के दौरान स्वदेशी जागरण मंच ने बांटे तुलसी के पौधे

अजमेर। बांके बिहारी गार्डन में चल रही भागवत कथा के दौरान बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच की ओर से तुलसी वितरण किया गया।

हिमांशु टांक की जजमानी में आयोजित इस भागवत कथा में प्रतिदिन सैकडो भक्तजन कथा श्रवण के लिए आ रहे हैं। क​था स्थल पर चाय नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इतना नहीं बल्कि समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक आने व जाने के लिए सुविधा भी की गई है।

बुधवार को कथा के बाद तुलसी दिवस पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक दिलीप चौहान की ओर से तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं में तुलसी प्राप्त करने की होड़ सी मच गई। कथा में स्थानीय पार्षद भोम सिंह, ज्ञान मालू, कुलदीप सिंह, राहुल शर्मा, लोकेश अरोड़ा, घनश्याम पारीक, मोहन सिंह रावत, बलवंत कुमार गर्ग आदि समेत बडी संख्या में कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है।