दमिश्क हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें 18 दिसंबर तक स्थगित

दमिश्क। सीरिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों दमिश्क और अलेप्पो ने सशस्त्र आतंकवादी समूहों के शहरों पर कब्जा कर लेने से रविवार से क्रमशः 18 दिसंबर और 17 दिसंबर तक सभी उड़ानें स्थगित कर दीं। नोटम अलर्ट ने यह जानकारी दी है।

हाल ही तक सीरियन एयर और चाम विंग्स दमिश्क हवाई अड्डे से मॉस्को सहित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रहे थे। पश्चिमी लताकिया हवाई अड्डे पर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। उत्तरपूर्वी सीरियाई शहर क़ामिशली में हवाई अड्डे पर कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्स (एसडीएफ) का नियंत्रण है जहाँ से दमिश्क और बेरूत के लिए उड़ानें संचालित की जाती हैं।

इससे पहले रविवार को सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने कहा कि उन्होंने और 18 अन्य मंत्रियों ने दमिश्क में ही रहने का फैसला किया है। अल-जलाली ने यह भी कहा कि उसने हयात तहरीर अल-शाम आतंकवादी समूह (नुसरा फ्रंट, रूस में प्रतिबंधित) के शहर में प्रवेश करने के बाद उसके नेताओं से संपर्क स्थापित किया था।

सीरिया में भारतीय दूतावास नागरिकों की मदद के लिए उपलब्ध

सीरिया में बिगड़ती स्थिति के बावजूद भारतीय दूतावास सामान्य रूप से काम कर रहा है और भारतीय नागरिकों की मदद के लिए उपलब्ध है। सूत्रों ने बताया कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में भारतीय दूतावास काम करता रहेगा। सीरिया में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए हमारा दूतावास उपलब्ध है। दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं।