तखतगढ़(पाली)। क्षेत्र के धनापुरा गांव में ब्राह्मणी माता के वार्षिक मेले में आस्था झलकी। इस मौके पर मंदिर पर ध्वजा रोहण किया। मंदिर मे धर्म के जयकारें गूंजे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मणी माता के दाे दिवसीय वार्षिक मेले में सवेरे गाजे बाजे के साथ बोलीदाता कांसा परिवार मंदिर पहुंचे, जहां शिखर पर परिवार की ओर से ध्वजा चढाई गई। इसके बाद माताजी की महाआरती उतारी। तत्पश्चात प्रसादी का आयाेजन हुआ।
भक्तजनाें ने ब्राह्मणी माता के आगे मत्था टेक क्षेत्र व परिवार की खुशहाली की कामना की। समाराेह में पहुंचे जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा सहित अन्य अतिथियों का परिवार की ओर से माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। मेले में धनापुरा समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्तजनाें ने भाग लिया।
मंदिर में लगा दर्शनार्थियों का तांता
ब्राह्मणी माता के वार्षिक मेले के उपलक्ष्य में मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया गया।