तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ चौराहे के जालोर पर जेएम ब्रदर्स पेटोल पंप के समीप एक बाइक शोरूम से बीते दिनों नकदी एवं डीवीआर चोरी के मामले में पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों के रिमांड खत्म होने के बाद न्यायालय मे पेश किया, जहां दोनों को जेल भेजा है। पुलिस ने 27 हजार की नकदी एवं उलालिया मार्ग से डीवीआर बरामद की है।
तखतगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक सप्ताह पूर्व तखतगढ़ चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के दानपात्र तोडना स्वीकार किया है। पुलिस शीघ्र ही प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी।
पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर उपखंड के पोमावा निवासी छोगाराम पुत्र रूपीराम देवासी ने 9मई को रिपोर्ट दर्ज तखतगढ़ चौराहे पर भाग्यलक्ष्मी मोटर्स का शो रूम संचालित है। 8 मई को शोरूम बंद करके चला गया। सुबह शोरूम पर आया तो शो रूम का सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी कैमरें एवं ताला टूटा पड़ा मिला। मौके से सीसीटीवी का डीवीआर भी नदारद था। तिजोरी के टूट हुए थे। बैग में 2 लाख 98 हजार रूपए भी चोरी कर ले गया।
पुलिस तलाश करते शुरू की तो सीडीआर में दो आरोपियों के संदिग्ध नंबर आए। दोनों से पूछताछ की तो वे टूट गए। पुलिस ने पडोसी के मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे में रात 12 बजकर 44 मिनट पर शो रूम की तरफ चोरी करके 2 बजकर 3 मिनट पर वापस लौट रहे आरोपियों के हुलिए से पुलिस को कामयाबी मिल गई।
पुलिस ने कस्बे के टास्कावावास निवासी मुकेश राणा (20) पुत्र भंवरलाल भील एवं जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी दलाराम उर्फ दलीया (35) पुत्र देदाराम कलबी (चौधरी) को गिरफ्तार किया है। दलाराम आला दर्जे का नकबजन है। तखतगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक सप्ताह पूर्व तखतगढ़ चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के दानपात्र तोडना स्वीकार किया है।