माली-सैनी समाज का प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 8 सितंबर को

अजमेर। माली (सैनी) संस्थान की ओर से 9वां प्रतिभावान / मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 8 सितंबर को शाम 4 बजे आनंद पैलेस गुलाब बाड़ी अजमेर में आयोजित किया जाएगा।

समारोह में अजमेर जिले के माली (सैनी) समाज के ऐसे समस्त मेधावी/प्रतिभावान छात्र व छात्राओं जिन्होंने परीक्षा सत्र 2023-2024 में कक्षा 10वीं, 12वीं साइंस व कॉमर्स 80 प्रतिशत या अधिक, 12वीं आर्ट्स 75 प्रतिशत या अधिक, बैचलर, मास्टर डिग्री 75 प्रतिशत या अधिक, CA, CS, MBBS-पास Qualify, खेलकूद-राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया जाएगा।

माली(सैनी) संस्थान के सचिव मुकेश कुमार अजमेरा ने बताया कि प्रविष्टि प्राप्त करने/आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त नियत की गई है। समारोह में संस्थान की चयनित कमेटी द्वारा चयनित बहु प्रतिभावान विद्यार्थियों को महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले अवार्ड से भी सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

अजमेर ज़िले के प्रतिभावान/मेधावी विद्यार्थी निर्धारित आवेदन फार्म भरकर मय प्रमाणित मार्कसीट नियत तिथि से पूर्व संस्थान के प्रतिनिधि मंडल को व्यक्तिगत अथवा संस्थान द्वारा निर्धारित केंद्रों पर जमा करा सकेंगे।