कन्याकुमारी। तमिलनाडु के दक्षिणी जिले कन्याकुमारी में सोमवार को गणपतिपुरम के पास लेमुर समुद्र तट पर एसआरएम मेडिकल कॉलेज तिरुचिरापल्ली की दो महिलाओं और प्रशिक्षुओं सहित 5 विद्यार्थियों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई।
प्रारंभिक रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कॉलेज के 12 विद्यार्थी रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए तिरुचिरापल्ली से कन्याकुमारी गए थे। वे आज सुबह सूर्योदय देखने के लिए समुद्र तट पर गए। जब वे तट पर लहरों का आनन्द ले रहे थे, उसी दौरान बड़ी लहर ने उन्हें अंदर खींच लिया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और मछुआरों ने चार विद्यार्थियों के शवों को बाहर निकाला और दो अन्य को बचा लिया। बचाए गए लोगों में से एक की असारीपल्लम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई और दूसरे छात्र की हालत गंभीर है।
पीड़ितों की पहचान एम प्रवीण सैम (23), बी गायथिरी (25), डी चारुकवि (23), पी सर्वदर्शित (23) और वेंकटेश (24) के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही समुद्र तटों से दूर रहने की चेतावनी जारी कर दी थी। उसके बावजूद भी विद्यार्थी समुद्र तट पर लहरों के बीच गए। इस घटना से संबंधित जांच जारी है।