चेन्नई। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम गांव में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए और शोक संतप्त परिवारों को दस-दस लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
रिपोर्ट के अनुसार गत मंगलवार की रात करीब 70 लोगों ने पैकेट में बिकने वाली नकली शराब पी ली, जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी तथा इनमें से कुछ लोग बेहोश भी हो गए। जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। मृतकों में से 22 लोगों की पहचान करके अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस दुखद घटना में 34 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और उनके परिवारों को दस-दस लाख रुपए और अन्य लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। स्टालिन ने मौतों का कारण बनने वाले मेथनॉल की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। घटना के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
स्टालिन ने घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और इस मामले से संबंधित आपराधिक जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) द्वारा जांच कराने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ सरकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद स्टालिन ने घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया। जांच का नेतृत्व सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी गोकुलदास करेंगे और उन्हें तीन महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।