तमिलनाडु के विक्रवंडी विधानसभा सीट पर द्रमुक उम्मीदवार बहुत आगे

चेन्नई। तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) उम्मीदवार अन्नियूर शिवा ने पांचवें दौर की मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) उम्मीदवार सी. अंबुमणि पर अच्छी खासी बढ़त बना ली है। राज्य में 10 जुलाई को इस सीट पर उपचुनाव हुआ था और आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई।

द्रमुक उम्मीदवार शिवा अपने प्रतिद्वंद्वी पीएमके उम्मीदवार अंबुमणि से 27 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे थे। 11 बजे तक मतों की गणना के दौरान शिवा को 44,600 से अधिक वोट मिले हैं, जबकि अंबुमणि के खाते में 17,500 आए। वहीं नाम तमिलर कच्ची (एनटीके) के डॉ. अभिनय 3,100 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं। इस उपचुनाव में द्रमुक और पीएमके के बीच सीधी टक्कर है।

उपचुनाव में कुल 2.37 लाख मतदाताओं में से 82.48 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 2021 में यह आंकड़ा 82.04 प्रतिशत था। द्रमुक के गढ़ विल्लुपुरम जिले की विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव द्रमुक के मौजूदा विधायक एन. पुघाझेंडी के निधन के बाद जरूरी हो गया था, जो जिले में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं।