अजमेर। जिले में पौधारोपण के कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए विकसित तरू अजमेर पोर्टल की गुरूवार को विधिवत लोन्चिंग की गई। इस अवसर पर जिले की प्रमुख संस्थाओं तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक भी आयोजित हुई। इसमें वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया गया।
कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मानसून में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाता है। इस वर्ष इसमें विशेष परिणाम देने वाला बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जिले में 10 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए नवाचार के रूप में तरू (ट्री एक्रॉस रूरल एंड अर्बन) अजमेर पोर्टल https://taruajmer.org.in/ की विधिवत लॉन्चिग की गई है। इससे राजकीय विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों, उद्यमियों, सामाजिक संगठनों, एसोसिएशनों तथा नागरिकों को टीम की तरह कार्य करने का प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि पौधों के स्थान पर पेड़ों को लगाने की योजना बनाई गई है। पेड़ों के जीवित रहने का प्रतिशत अधिक रहता है। साथ ही वे कम सार-संभाल से ही बड़े आकार के हो जाते है। इस कार्य में सहभागिता प्रदान करने वाले समस्त अभिकरण पोर्टल पर अपना पंजीयन कर सकते है। पंजीयन के लिए केवल नाम और मोबाईल नम्बर ही भरना होगा। इसके पश्चात पंजीकरणकर्ता स्वयं यूजर आईडी और पासवर्ड भर देंगे। पंजीकृत व्यक्ति लॉगइन करके वृक्षारोपण की साईट तथा पेड़ों की सभी जानकारी के साथ पांच फोटो भी अपलोड कर सकते है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक विभागों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों की मॉनिटरिंग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना तथा शहरी क्षेत्रों की मॉनिटरिंग अतिरिक्त कलक्टर ज्योति ककवानी करेंगी। शहरी क्षेत्रों में कलस्टर बनाकर वृक्षारोपण करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण साईट का जिम्मा लेने वाले संस्थान तथा व्यक्ति उसकी सार-सम्भाल करेंगे। जिला प्रशासन का इस कार्य में पूरा सहयोग रहेगा। पेड़ों को पानी, खाद, सुरक्षा आदि सुनिश्चित किया जाएगा। आवश्यकता होने पर पेड़ों को रिप्लेस भी किया जाएगा। इसके लिए सभी ने स्वेच्छा से अपने कार्यो तथा जिम्मेदारियों का चुनाव किया है। बेहतरीन साईट विकसित करने वालों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी खन्ना ने कहा कि तरू अजमेर पोर्टल पर समस्त नोडल अधिकारियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। साथ ही सहयोग प्रदान करने वालों को भी साईट में स्थान दिया गया है। इसके लिए प्रमुख भागीदार सेक्शन बनाया गया है। प्रत्येक कार्यालय में न्यूनतम 50 पौधे लगाए जाएंगे। प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर 5 पेड़ तथा 100-100 मीटर की रोड़ साईट पेट्रोल पम्प के पास विकसित की जाएगी।
उप वन संरक्षक सुगना राम जाट ने कहा कि जिले की विभिन्न नर्सरियों में 15 लाख से अधिक पौधे तैयार किए गए है। इनमें ऑनलाईन भी ऑर्डर दिया जा सकता है। पौधे नर्सरी से निर्धारित दर पर प्राप्त किए जा सकते है। राजकीय भूमि पर पौधारोपण करने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के, नगर निगम के आयुक्त देशल दान, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, एडीए उपायुक्त भरतराज गुर्जर तथा स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप के राजेश अंबानी, वीपी सिंह, एसएस रावत, एसआर शर्मा, प्रकाश जैन, राजेश शर्मा, सुगनचन्द गहलोत, युवराज पाराशर, शिव कुमार, विमल कुमार चौधरी, मनोज गुप्ता, विनोद चन्दवानी, विवेक राय, मधुर रेलन, विनोद चावडे़, महेन्द्र बंसल, राजकुमार यादव सहित गणमान्य नागरिक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।