अजमेर में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख रुपए का जुर्माना

अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में विद्युत वितरण का काम देख रही टाटा पावर लिमिटेड अजमेर की प्रवर्तन एवं सतर्कता विभाग के दल ने विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर छह लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

कंपनी ने बिजली चोरी रोकथाम के लिए मास रेड विद्युत चोरी रोकथाम अभियान के अंतर्गत छापेमारी की यह कार्रवाई की। टाटा पावर की टीम ने बिज़ली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सासी बस्ती क्षेत्र और चौधर मौहल्ला दरगाह क्षेत्र में कुल 38 किलोवाट की बिज़ली चोरी पकड़ी, जिसमें दो उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से सीधी लाइन से तार जोड़कर बिज़ली चोरी की जा रही थी।

टाटा पावर की विजिलेंस टीम ने इन मामलों में नियमानुसार कार्यवाई करते हुए 38 किलोवॉट बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध लगभग छह लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। टाटा पावर सतर्कता टीम ने चोरी में इस्तेमाल किये जा रहे अवैध तार भी जब्त कर लिए
है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने विद्युत चोरी की सूचना दिए जाने का सभी से आग्रह किया है।