अजमेर शहर में विद्युत तंत्र मजबूत करेगी टाटा पावर लिमिटेड

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर में विद्युत आपूर्ति का काम संभाल रही टाटा पावर लिमिटेड शहर के विद्युत तंत्र को मजबूत करने के लिए 30 करोड़ रुपए व्यय करके आधारभूत ढांचा मजबूत करेगी।

अजमेर में विद्युत आपूर्ति सेवा के सफलतापूर्वक सात वर्ष पूरा होने के मौके पर शनिवार को टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 30 करोड़ की राशि से अजमेर शहर का विद्युतीय तंत्र मजबूत करने से उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति सेवाओं में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

शर्मा ने कहा कि आने वाले समय की बढ़ती हुई बिजली व्यवस्था की आवश्यकताओंं को ध्यान में रखते हुए टाटा पावर अजमेर प्रबंधन इस राशि से जरूरत के अनुसार नए पॉवर ट्रांसफार्मर, नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर, 33 केवी लाइन, 11 केवी लाइन एवं एलटी लाइन के नेटवर्क का विस्तार करने के साथ मौजूदा नेटवर्क का जरूरी दुरस्तीकरण किया जाएगा। यह योजना दो साल में पूरी कर ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि टाटा प्रबंधन ने अजमेर शहर के बढ़ते हुए विद्युतीय भार को देखते हुए जरूरत के अनुसार भार क्षमता बढ़ाते हुए विगत सात वर्षों में करीब 606 नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं। चार नए जीएसएस पालरा, विजयराज सिंधिया नगर, अजमेर डेयरी और गोल्ड सुक बनाए हैं जिनसे अजमेर शहर के घरेलू और व्यावसायिक ग्राहकों को बिजली आपूर्ति सेवा प्रदान की जाती है।