अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर में विद्युत आपूर्ति की जिम्मेदारी निभा रही टाटा पावर लिमिटेड के एक कार्मिक की मंगलवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीपीएडीएल अजमेर के कॉन्ट्रैक्टर नेक्लियस इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन के कर्मचारी शैतानसिंह (27) दोपहर में पंचशील एरिया में भैरूवाड़ा बी- ब्लॉक में कार्य कर रहे थे। उन्होंने सभी सुरक्षा उपकरण धारण कर रखे थे कि अचानक उनका बायां हाथ ऊपर चालू लाइन के संपर्क में आ गया इससे बेहोश हो गए। उन्हें पंचशील क्षेत्र के नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
साढ़े पैंतीस क्विंटल डोडा पोस्त अफीम बरामद
अजमेर के आदर्शनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 35 क्विंटल 68 किलोग्राम अफीम एवं डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मंगलवार को बताया कि रविवार की देर रात किशनगढ़-ब्यावर मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर का एक ट्रक रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 181 प्लास्टिक कट्टों में डोडा पोस्त एवं अफीम बरामद की गई । इसका बाजार मूल्य पांच करोड़ 35 लाख रुपए आंका गया है। उन्होंने बताया कि एक तस्कर शेराराम विश्नोई (35) निवासी थाना कापरड़ा, जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। उससे नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।