अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय का शुक्रवार को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में सहायक निदेशक डॉ आलोक चतुर्वेदी एवं डॉ. ललिता यादव थे।
निरीक्षण दल महाविद्यालय में विभिन्न प्राणी शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भौतिक शास्त्र, भूगोल एवं गणित प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कर सुझाव दिए।इस अवसर महाविद्यालय में चल रही विभिन्न कक्षाओं का दौराकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया। जिसमें विशेष कर बीबीए एवं बीसीए कक्षाएं मुख्य थी।
महाविद्यालय में स्थापित पांच स्मार्ट रूम का भी निरीक्षण कर वर्तमान अध्यापन प्रणाली में उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही पुस्तकालय, खेल विज्ञान एवं एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
उल्लेखनीय है यह महाविद्यालय उतर भारत का प्रतिष्ठम एवं सबसे प्राचीन महाविद्यालय है। अतः विभिन्न समितियों के संयोजकों से बातचीत कर आयुक्तालय के सहयोग की भावना के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए अवगत कराया।