बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव इलाके में कार की टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार को करीब 30 किमी तक घसीटने के आरोप में नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना गुरुवार रात की है, जब लखमीपुर से अपनी भांजी को छोड़कर बाइक से वापस घर जा रहे नरेंद्र कुमार (35) की बाइक को तहसीलदार के सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र कुमार पुत्र राधे श्याम पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर का निवासी था, अपनी बाइक से लखीमपुर गोला अपनी भांजी को छोड़ने गए थे। वहां से लौटते समय थाना रामगांव के चौपाल सागर के पास तहसीलदार के चार पहिया वाहन ने उन्हें बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में नरेंद्र बाइक से गिरकर वाहन में फंस गए, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका।
सूचना मिलने पर रामगांव पुलिस ने वाहन का पीछा किया, लेकिन युवक करीब 30 किलोमीटर तक गाड़ी में फंसा रहा। अंततः नानपारा तहसील पहुंचने पर चालक ने वाहन रोका, तबतक नरेंद्र कुमार की मौत हो गई। मामले को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार बलहा शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि वाहन में चालक के अलावा गार्ड और नायब तहसीलदार भी बैठे थे लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी। सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में अन्य का नाम बढ़ाया जा सकता है।
शव के चीथड़े उड़ गए, पहचानना मुश्किल
वीभत्स हादसे की सूचना पर मृतक नरेंद्र के पिता राधेश्याम, पत्नी शोभरानी रोते बिलखते नानपारा तहसील पहुंची। इस दौरान परिजनों के करौंदा क्रंदन को देख मौजूद कर किसी की आंखें नाम हो गई। मृतक के पिता ने बताया राधेश्याम ने बताया कि बेटे के शव के चीथड़े उड़ गए है। पहचानना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इतने वीभत्स हादसे के आरोपियों पर शख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वही पत्नी शोभरानी ने बताया कि एक 12 साल का बेटा, एक आठ साल का बेटा और एक बेटी है। उनके सिर से पिता का साया उठ गया है।