सुरसुरा धाम पर 13 सितंबर को भरेगा तेजाजी महाराज का मेला

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के रूपनगढ़ स्थित सुरसुरा धाम पर भाद्रपद शुक्ल दशमी को वीर तेजाजी महाराज का ऐतिहासिक विशाल मेला 13 सितंबर को होगा। इस मेले में राजनेताओं सहित हजारों तेजाजी महाराज के भक्त एवं श्रद्धालु शिरकत करेंगे।

अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड स्थित सुरसुरा धाम तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली है। शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं में बड़ी मान्यता है। भाद्रपद शुक्ल दशमी को सालाना मेला भरता है, जिसमें दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना होता है। धाम की मेला कमेटी के साथ उपखंड प्रशासन और पुलिस भी मेला व्यवस्था में जुटी है।

तेजाजी महाराज के प्रति राजनीतिज्ञों में भी आस्था की कमी नहीं है। यही कारण है कि 13 सितंबर के मेले में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरसुरा धाम आने का कार्यक्रम बना है। वह सपत्नीक धाम पर पूजा-अर्चना करेंगे। वे बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय भी जाएंगे। अभी हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है फिर भी प्रशासन- पुलिस उनकी यात्रा को लेकर सक्रिय हो गया है।

इसके अलावा जिले के सांसद एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, राजस्व मंत्री विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तथा किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास चौधरी सहित अनेक राजनेता सुरसुरा धाम पहुंचेंगे और तेजाजी महाराज का आशीर्वाद लेंगे।