लोकसभा चुनाव परिणाम : तेलंगाना में भाजपा, कांग्रेस 8-8 सीटों पर आगे

हैदराबाद। तेलंगाना में कुल 17 संसदीय सीटों के लिए चल रही मतगणना में मंगलवार को नवीनतम रुझानों में सत्तारुढ़ कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी आठ-आठ सीटों पर एवं एआईएमआईएम एक सीट पर आगे चल रही है।

हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन औवेसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम अपनी बढ़त बनाए हुए है। के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) फिलहाल किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रही है।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चार सीटें जीतने वाली भाजपा उन्हें बरकरार रखने की ओर बढ़ती दिख रही है। भाजपा ने चार अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी बढ़त बना ली है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 2019 में तीन सीटें जीती थीं एवं इस चुनाव में पांच और सीटें हासिल करने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीआरएस ने 17 में से नौ सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने चार सीटें और कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थीं और असदुद्दीन ओवैसी अपने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से विजयी होने वाले एकमात्र एआईएमआईएम उम्मीदवार थे।

वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 64 सीटें, बीआरएस को 39 सीटें, भाजपा को आठ सीटें, एआईएमआईएम को सात सीटें और मार्क्सवादर कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को एक सीट मिली थी।

लोकसभा चुनाव परिणाम : तमिलनाडु की 39 में से 36 सीटों पर द्रमुक गठबंधन आगे

भाजपा के कार्यालय में मायूसी, कांग्रेस कार्यालय में उत्साह का माहौल

लोकसभा चुनाव परिणाम : भाजपा 241 और कांग्रेस 94 सीटों पर आगे