दौसा। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौसा जिले के दौरे के दो दिन पहले आज सदर पुलिस ने खान भांखरी रोड पर करीब दस क्विंटल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और इस दौरान गुरुवार को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का जखीरा परिवहन किए जाने के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस वृत्त अधिकारी कालूराम मीणा के सुपरविजन एवं थाना अधिकारी संजय पूनिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने खान भांखरी रोड पर जाती हुई एक संदिग्ध पिकअप को रुकवा कर उसकी तलाशी लेने पर उसमें 40 पेटियां लोड बरामद की गई। प्रत्येक पेटी में 9 गुल्ले कुल 360 गुल्ले, अलग से डेटोनेटर के 13 पैकेट प्रत्येक पैकेट में पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर कुल 65 एवं 13 कनेक्टर वायर मिले। पिकअप चालक राजेश मीणा से लाइसेंस-परमिट मांगा गया तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिले।
नैन ने बताया कि अवैध रूप से विस्फोटक परिवहन किए जाने पर विस्फोटक का जखीरा जप्त कर अभियुक्त राजेश मीणा को गिरफ्तार कर उससे गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
पूनियां के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने यह विस्फोटक खनन के लिए ले जाने की बात कही है लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पुलिस आरोपी गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह विस्फोटक कहां से लाया गया और इसकी किस जगह आपूर्ति की जानी थी।