भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के कामा थाना क्षेत्र में जुरहरा रोड पर असामाजिक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त करने पर कस्बे में तनाव उत्पन्न हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शरारती तत्वों ने अम्बेडकर पार्क में तड़के तीन बजे के बाद डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा के पास ईंट पत्थर मिले हैं।
इसकी जानकारी मिलते ही दलित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने कस्बे में कई जगह टायर जला करके उग्र प्रदर्शन करते हुए अंबेडकर चौराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधि लोगों से बात करके उन्हें समझाने में लगे हैं।
कस्बे में माहौल को देखते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के चार दल गठित किये गये हैं जो उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच मोके पर पहुंची कामा विधायक नौक्षम चौधरी ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक ने कहा कि जब तक इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक यह धरना प्रदर्शन चलेगा। जरूरत पड़ने पर वह इस्तीफा दे देंगी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कामां बस स्टैंड के आसपास के कस्बे में व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोलीं। कस्बे में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बतायी गई है।