सबगुरु न्यूज-सिरोही (परीक्षित मिश्रा)। भाजपा ने पिण्डवाड़ा आबू विधानसभा से समाराम गरासिया को लगातार तीसरी बार टिकिट दिया है। इसका उन्हीं के संगठन में विरोध हो रहा है। विरोध करने वाले उनके समाज के नेता हैं। उनकी पृष्ठभूमि भी आरएसएस के साथ काम करने की है।
इन नेताओं ने तीन दिन पहले पत्रकार वार्ता करके 28 अक्टूबर को वृहद् बैठक आयोजित करने को कहा था। ये बैठक पिण्डवाड़ा के गोगाजी मंदिर में प्रस्तावित थी। इसमें निर्दलीय को समर्थन देने के संबंध में निर्णय किया जाना था। लेकिन, आज ये बैठक स्थगित कर दी गई। इसकी प्रमुख वजह रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से बैठक से पूर्व अनुमति नहीं ले पाना बताया जा रहा है।
मिल गया है नोटिस
विरोधी धड़े ने 23 अक्टूबर को सरूपगंज के शीतला माता मंदिर में बैठक आयोजित की थी। इस बैठक के की सूचना रिटर्निंग अधिकारी सिद्धार्थ पनालीचामी को की गई। इसकी पुष्टि करने के बाद उन्होंने इस बैठक में शामिल धनाराम मीणा, दुर्गाराम गरासिया, रतनलाल गरासिया और हिम्मत पुरोहित को नोटिस जारी किया है।
इसमें बताया है कि चुनावों के दौरान बिना अनुमति के मंदिर परिसरों में बैठकें करना अनुमत नहीं है। इससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। रिटर्निंग अधिकारी ने 1 नवम्बर तक इन लोगों को अपना पक्ष रखने को कहा है। इसके बाद इनके खिलाफ एक तरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
भेजा थी फ्लाइंग
इस बैठक की सूचना मिलने पर उस क्षेत्र में स्थापित की गई फ्लाइंग को वहां भेजा गया था। फ्लाइंग में शामिल कार्मिकों ने इस बैठक की वीडियाग्राफी और फोटोग्राफी की थी। इसे रिटर्निंग अधिकारी को पेश किया था। इसकी पुष्टि होने पर ये नोटिस जारी किया। उल्लेखनीय है कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद कोई भी राजनीतिक दल या उसके कार्यकर्ता मंदिर, धर्मशाला, सामाजिक हथाइयों आदि का इस्तेमाल राजनीतिक बैठक के लिए नहीं कर सकते हैं।
इनका कहना है…
बैठक वाले दिन फ्लाइंग वहां गई थी। बिना अनुमति के मंदिर में बैठक करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
सिद्धार्थ पनालीचामी
रिटर्निंग अधिकारी, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा
आज होने प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। अनुमति लेने के बाद अगली बैठक की तिथि घोषित की जाएगी।
रतनलाल गरासिया, भाजपा।